मेहरा समाज का युवती परिचय सम्मेलन एवं आमसभा गांधी भवन में संपन्न आम सभा में मेहरा और डेहरिया बैनर पर जाति उल्लेख को लेकर विवाद

डॉ भावना डेहरिया को सम्मानित किया और नेहा वानवंशी ने परिचय दिया राजधानी भोपाल के  गांधी भवन में युवक-युवती परिचय सम्मेलन एवं काउंसलिंग सम्मेलन और आम सभा  संपन्न हुआ स्थानीय गांधी भवन में आयोजित इस कार्यक्रम में मेहरा समाज के 1000 सामाजिक बंधुओं ने शिरकत की वही डेढ़ सौ युवक युवतियों ने  अपना परिचय  दीया वही मेहरा समाज के अध्यक्ष  श्री बृजेश वट ने बताया कि आज के कार्यक्रम में मेहरा डेहरिया झारिया गढ़वाल सहित आठ जिलों के सामाजिक बंधुओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज की जिनमें छिंदवाड़ा सिवनी जबलपुर बैतूल नरसिंहपुर मंडला भोपाल सहित छत्तीसगढ़ के भी समाज बंधु शामिल हुए आज कार्यक्रम में युवक-युवतियों ने जहां अपना परिचय दिया परिचय के वक्त  नेहा वानवशी ने अपना परिचय  विश्वास के साथ सभागार में सामाजिक बंधुओं के सामने दिया प्रत्येक जिले के अध्यक्षों ने मंच पर अपने जिले का प्रतिवेदन  का वाचन किया इस अवसर पर डॉ भावना डेहरिया को भी सम्मानित किया गया। आम सभा के दौरान चर्चा में समाज के कुछ लोगों ने उपजाति और जाति के उल्लेख को लेकर बहस की जिसमें मेहरा समाज के मंच के नीचे होने का कार्यक्रम  की जगह डेहरिया समाज का भी पोस्टर में उल्लेख ना होने की वजह से  समाज के कुछ लोगों द्वारा विवाद खड़ा किया क्योंकि छिंदवाड़ा के परासिया और अमरवाड़ा क्षेत्र में डेहरिया डेहरा समाज का वर्चस्व है लेकिन सिर्फ मेहरा समाज का बैनर चले यह कार्यक्रम होने की वजह से गांधी भवन के सभागार में युवकयुवती परिचय सम्मेलन के उपरांत मेहरा समाज का बार-बार उल्लेख होने पर समाज के कुछ पदाधिकारी नाराज हो गए और उन्होंने कहा कि बैनर में उप जातियों का उल्लेख नहीं किया गया सिर्फ मेहरा समाज की ही  बढाई की जा रही है यह ठीक नहीं है जबकि गढ़वाल डेहरिया झारिया यह भी समाज में प्रमुख स्थान रखते हैं लेकिन सिर्फ मेहरा मेहरा करने से हमको अपमानित सा महसूस हो रहा है सभी को साथ लेकर चलना चाहिए और मंच पर खड़े पदाधिकारियों और दर्शकों में बैठे समाज के बंधुओं के बीच विवाद हो गया। वही एक पदाधिकारी ने बताया कि मेहरा समाज को पहले ओबीसी में रखा गया था जबकि हमारी समाज अनुसूचित जाति में सन 2006 से है और हमारे जो अनुसूचित जाति के प्रमाण पत्र बनते हैं उनमें मेहरा का ही उल्लेख किया जाता है इसके अलावा और किसी जाति उपजाति का उल्लेख नहीं होता है अगर किसी को डेहरा या डेहरिया करना है तो उन्हें छिंदवाड़ा और सिवनी एरिया में अपने कार्यक्रम आयोजित करना चाहिए  राज्य स्तरीय प्रदेश स्तर पर राजधानी में मेहरा समाज का ही बैनर काम करेगा बाकी उनकी मर्जी ।। इस अवसर पर छिंदवाड़ा के ग्राम पटेल श्री चंद्र डेहरिया नीलकंठ खुर्द जिला छिंदवाड़ा जागेश्वर   सुरजे कोषाध्यक्ष धीरज  पूर्वे उपाध्यक्ष इंजीनियर सुनील बाबू डेहरिया इंजीनियर जीडी का भाग जीसी पूर्व इंजीनियर शिवनारायण डेहरिया इंजीनियर शीतल डेहरिया इंजीनियर एलके डेहरिया कोषाध्यक्ष सुरेश गवाड़े महासचिव जागेश्वर सूर्य सह सचिव धीरज पूरे शीतल डेहरिया प्रभु नागले शैलेश डेहरिया संगठन मंत्री मुरली  पिछले सदस्य रेवाराम डेरिया डीसी डेहरिया पीएस डेहरिया सहित रघुवीर राठौर अध्यक्ष उपाध्यक्ष गेंदालाल सूर्य मुरारीलाल डेहरिया राजू देहरिया सचिव राजू बर्थडे महासचिव यादव राव बर्डे कोषाध्यक्ष संगठन मंत्री नरेंद्र गवाड़े राजेश डेहरिया संयोजक एफसी बेले सहित मेहरा समाज के कई समाज बंधु उपस्थित हुए ।


Comments

Popular posts from this blog

रेत ट्रक ओनर्स एसोसिएशन अनिश्चितकालीन हड़ताल

राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त श्रीमती कलाबाई श्याम आनंद ने अपने नाम के अनुरूप अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त की, कला और कलाकार और कृतित्व को नाम के अनुरूप स्थापित किया