न्याय की गुहार को लेकर नाइ समाज के श्री बी एल सेन राजधानी भोपाल के अंबेडकर मैदान पर भूख हड़ताल पर बैठे ,उन्होंने रीवा जिले के विधायकों और गृहमंत्री पर लगाया आरोपियों को संरक्षण देने का आरोप
मध्य प्रदेश के रीवा जिले के थाना मंगवा के ग्राम अमवा में दिनांक 4 अगस्त 2020 को दो युवकों की हत्या का मामला जहां गर्म आ रहा है वही सेन समाज के श्री बीएल सेन राजधानी भोपाल के अंबेडकर मैदान में न्याय की गुहार को लेकर पिछले 3 दिन से भूख हड़ताल पर बैठे हैं। उन्होंने मीडिया से चर्चा के दौरान बताया कि नानी सेन समाज के दो युवकों श्री जय प्रकाश सेन पिता राम सिया सेन निवासी ग्राम अंबा थाना मंगवा एवं मोहित सेन पिता चंद्रभान और पप्पू सेन निवासी उधव पुरवा थाना मऊगंज की हत्या करने वाले शिवम तिवारी पिता श्रवण तिवारी अरुण कुमार मिश्रा पिता राम सुंदर मिश्रा अंगिरा सोंधिया पिता सुदर्शन सोंधिया सरोज तिवारी पत्नी सरवन तिवारी निवासी ग्राम अंबा थाना मंगवा एवं कौशलेश तिवारी पिता केसरी प्रसाद तिवारी निवासी ग्राम पटेरा थाना लोरा जिला रीवा एवं कुमारी कुंजन सेन पुत्री प्यारे लाल सेन निवासी ग्राम कचहरी थाना मंगवा जिला रीवा एवं उक्त प्रखंड की जांचकर्ता उप निरीक्षक सुप्रिया जैन चौकी प्रभारी मानिक वार एवं थाना प्रभारी मंगवा संतोष शुक्ला के विरुद्ध जांच कर कारवाई की जाएजोश्री सेन ने आगे बताया कि उक्त हत्या के आरोपियों पर रीवा जिले के पूर्व मंत्री और विधायकों का हाथ है वही मध्य प्देश के गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा का भी संरक्षण उन्हें प्राप्त है श्री बीएल सैनी ने मांग करते हुए कहा है कि सेन समाज केंद्र दोनों युवकों की हत्या के आरोपियों पर पुलिस प्रशासन त्वरित कार्रवाई करें तथा मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा पुलिस प्रशासन को निर्देश देकर नाई समाज को न्याय दिलाएं हम आशा करते हैं कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री और गृहमंत्री नाई समाज की इस गंभीर मांग को सहृदय से संज्ञान में लेकर कार्रवाई करेंगे और अपराधियों को उनके अंजाम तक पहुंचाएंगे।
Comments
Post a Comment