पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ द्वारा इमरती देवी के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी करने पर बवाल ,मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान गांधी प्रतिमा मिंटो हॉल के सामने बैठेंगे मौन व्रत पर

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ द्वारा महिला एवं बाल विकास मंत्री इमरती देवी पर तंज कसते हुए डबरा में एक सभा के दौरान कहा कि आप उससे ज्यादा मुझे पहचानते हैं आप मुझे पहले ही साधन कर देते कि यह क्या आइटम है तो आज यह नोबत नहीं आती। कमलनाथ के इस अमर्यादित टिप्पणी पर कमलनाथ मुस्कुराते हुए आगे बोलना कुछ चाह रहे थें लेकिन जनता ने तालियां बजाकर ठाहके लगाना शुरू कर दिए। इस बात को लेकर मध्य प्रदेश ख्त्री्र्री््र्री्र्री्् केे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान गांधी प्रतिमा मिंटो हाल पुरानी विधानसभा पर मौन व्रत जहां रखने जा रहे हैं वही क्योंकि इमरती देवी ज्योतिरादित्य सिंधिया खेमे से हैं इसलिए वह भी बहुत नाराज हैं श्री सिंधिया ने कहा कि यह एक पिछड़े दलित महिला जो अपना स्थान समाज में बना रही है उसके खिलाफ अमर्यादित बाद बोलना श्री कमलनाथ को शोभा नहीं देता है उन्होंने एक दलित महिला का ही नहीं पूरे दलित समाज का अपमान किया है। अब देखना यह है कि इस चुनावी मौसम में यह मुद्दा कितना बवाल जहां खड़ा करता है वहां दोनों दोन में से किस पार्टी को फायदा मिलता है। यह पब्लिक है सब जानती है जनहित में जारी।


Comments

Popular posts from this blog

रेत ट्रक ओनर्स एसोसिएशन अनिश्चितकालीन हड़ताल

मेहरा समाज का युवती परिचय सम्मेलन एवं आमसभा गांधी भवन में संपन्न आम सभा में मेहरा और डेहरिया बैनर पर जाति उल्लेख को लेकर विवाद

राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त श्रीमती कलाबाई श्याम आनंद ने अपने नाम के अनुरूप अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त की, कला और कलाकार और कृतित्व को नाम के अनुरूप स्थापित किया