सांची रायसेन विधानसभा कांग्रेस व भाजपा के प्रत्याशियों ने नामांकन फार्म जमा किए ,इस दौरान मीडिया कर्मियों के साथ पुलिस ने की धक्का-मुक्की , नाराज मीडिया कर्मियों ने की एसपी आईजी,डीआई जी से शिकायत
मध्यप्रदेश में हो रहा है विधानसभा के 28 उपचुनाव पर जहां घमासान शुरू हो चुका है वही सांची रायसेन विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेश और भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों ने नामांकन फार्म जमा किए इस दौरान प्रिंट मीडिया और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के मीडिया कर्मी कवरेज के लिए नामांकन दफ्तर में अंदर गए तो पुलिस के अधिकारियों ने उनके साथ धक्का-मुक्की और बदतमीजी से पेश आएं जिसकी निंदा और शिकायत मीडिया कर्मियों ने एसपी मोनिका शुक्ला आईजी और डीआईजी को की है कांग्रेस प्रत्याशी जब मदन चौधरी फार्म जमा कर रहे थे तब धक्का-मुक्की पुलिस कर्मियों द्वारा की गई जिससे मीडिया कर्मी नाराज हुए और उन्होंने धक्का-मुक्की करने वाले पुलिस अधिकारी की शिकायत की सांची रायसेन विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी मदन चौधरी और भारतीय जनता पार्टी के डॉक्टर प्रभु राम चौधरी ने मंगलवार दिनांक 13 अक्टूबर 2020 को अपने नामांकन फार्म चुनाव अधिकारी के सामने पेश किए। नामांकन के उपरांत कांग्रेस प्रत्याशी मदन चौधरी ने अपने बयान मीडिया के सामने देते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी का चाल चरित्र और चेहरा आज जनता के सामने हैं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की सरकार 95 हजार करोड़ से ज्यादा के कर्ज में जहां डूबी हुई है वहीं उन्होंने सांची रायसेन विधानसभा क्षेत्र में 300 करोड़ के विकास कार्यों की जान कोशिका की है वह कैसे पूरी होगी यह एक सोचनीय प्रश्न है उनके द्वारा की जा रही लगातार घोषणा उपचुनाव का हश्र साबित होंगी क्योंकि मेरे विधानसभा क्षेत्र और दूसरे और विधानसभा क्षेत्रों में कांग्रेश के फेवर में लहर चल रही है कांग्रे सरकार पुनः बनेगी इससे लग रहा है। इस अवसर पर सांची रायसेन विधानसभा क्षेत्र के प्रभारी पूर्व मंत्री सुखदेव फांसी जिला कांग्रेस अध्यक्ष रायसेन देवेंद्र पटेल मुसर्रत बैक रामबाबू लोधी और जयस के कार्यकर्ता विशेष रूप से उपस्थित थे।
Comments
Post a Comment