अखिल भारतीय गोंडवाना पार्टी की विशेष बैठक का आयोजन हुआ जिसमें अंतरिम अध्यक्ष सहित अन्य पदाधिकारियों को प्रस्ताव पास हुआ, इस बैठक का आयोजन पूर्व में हुई विवाद की स्थिति को देखकर यह निर्णय लिया गया था

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल मे अखिल भारतीय गोंडवाना पार्टी की राष्ट्रीय बैठक स्थानीय गांधी भवन में आयोजित की गई इस बैठक का मुख्य उद्देश्य पार्टी में हो रहे विवाद को लेकर चिंतन करना जहां था वही पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के लिए अंतरिम और कार्यवाहक अध्यक्ष का मनोनीत करना भी था इस बैठक में अंतरिम अध्यक्ष मोनिका शाह बट्टी के रहते हुए और राष्ट्रीय महासचिव सुखराम बौध्द के होते हुए पार्टी में जो विघटन की    डिस्की्क्की््की्क्की्की्क्की््की्क्क्की्क्क


स्थिति आ गई है उसको दूर करना जहां था वही एक महिला और एक पुरुष अंतरिम कार्यवाहक अध्यक्ष नियुक्त करना एवं 16 बिंदुओं पर भी विचार कर प्रस्ताव पास करना था इसलिए पुरुष अंतरिम कार्यवाहक का अध्यक्ष मनमोहन गोठरिया और सुश्रीी मोनिका शाह बट्टी को महिलाा अध्यक्ष वप्रस्ताव सर्वस म्मति से पास होने के उपरांत मीडिया को जारी प्रेस विज्ञप्ति में सुखराम बोध द्वारा विधानसभा क्षेत्र 172 हाटपिपलिया के उम्मीदवार को जारी पत्र को गलत ठहराया वही उन्होंने अभी हुए उपचुनाव में जारी इस पत्र को पार्टी गाइडलाइन सहित निर्वाचन आयोग के नियम विरुद्ध बताया जिसे प्रेस को जारी किया गया तथा एक नई बॉडी का गठन भी इस अवसर पर किया गया जिसे सर्वसम्मति से उपस्थित पदाधिकारियों ने पारित किया। तथा कई पदाधिकारियों ने अपने अपने विचार इस अवसर पर व्यक्त किए तथा भविष्य में पार्टी को और मजबूत करने के लिए जबलपुर और छिंदवाड़ा में शीघ्र ही बैठक करने का निर्णय भी लिया गया है जिससे कि पार्टी में हो रहे कुछ लोगों की वजह से विवाद को समाप्त कर सहमति के आधार पर आगे का कार्य उद्देश पूर्ण तरीके से किया जाए जिससे आदिवासी समाज का भला हो।


Comments

Popular posts from this blog

रेत ट्रक ओनर्स एसोसिएशन अनिश्चितकालीन हड़ताल

मेहरा समाज का युवती परिचय सम्मेलन एवं आमसभा गांधी भवन में संपन्न आम सभा में मेहरा और डेहरिया बैनर पर जाति उल्लेख को लेकर विवाद

राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त श्रीमती कलाबाई श्याम आनंद ने अपने नाम के अनुरूप अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त की, कला और कलाकार और कृतित्व को नाम के अनुरूप स्थापित किया